उन्नति अग्रवाल ने शानदार अंको से किया एमबीबीएस उत्तीर्ण, डाक्टर बनने मे सफलता हासिल कर किया परिवार का नाम रोशन

National Uttarakhand

देहरादून- देवभूमि उतराखन्ड की तपोभूमि की अनुकम्पा से पत्रकार सुरेन्द्र अग्रवाल की पुत्री उन्नति अग्रवाल ने डाक्टर बनने मे सफलता हासिल कर अग्रवाल परिवार को गौरवान्वित किया है।

   वर्ष 2018 मे नीट के माध्यम से उन्नति अग्रवाल का एमबीबीएस मे चयन हुआ था। साढ़े चार वर्षों की कडी मेहनत के पश्चात जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर से शानदार अंको से एमबीबीएस की परीक्षा उत्तीर्ण की है। 

   उन्नति अग्रवाल सदैव से मेधावी छात्रा रही है। उन्नति ने हाईस्कूल में बाला हिसार एकेडमी (ओक्सफोर्ड स्कूल आफ एक्सीलेंस) , देहरादून एव इन्टर मीडिजट मे दून इन्टर नेशनल स्कूल, देहरादून बेहद शानदार प्रदर्शन किया था। 

     सुरेन्द्र अग्रवाल का डेढ दशक पूर्व उत्तराखंड की राजधानी देहरादून मे पत्रकारिता के संदर्भ मे आना हुआ था। इसके बाद वह देहरादून वासी हो गए‌। तपोभूमि के पुण्य प्रताप की बदौलत सुरेन्द्र अग्रवाल के पुत्र ने सिविल जज बनने मे कामयाबी पाई और अब पुत्री उन्नति अग्रवाल शानदार अंको से एमबीबीएस उत्तीर्ण कर डाक्टर बनने मे सफलता हासिल की है।
ज्ञातव्य है कि सुरेन्द्र अग्रवाल मूल रूप से बुन्देलखण्ड निवासी हैं। सुरेन्द्र अग्रवाल को उनके पिता स्व श्री दामोदर दास अग्रवाल ने डाक्टर बनाने का सपना देखा था जो सुरेन्द्र अग्रवाल तो पूरा नहीं कर सके। परन्तु उनकी पौत्री उन्नति अग्रवाल ने अपने बाबा का सपना पूरा कर दिखाया। उन्होंने अग्रवाल ने यह सफलता हासिल कर अपने पूर्वजों स्व श्री कन्हैयालाल अग्रवाल,स्व श्री दामोदर दास अग्रवाल,स्व श्रीमती सावित्री अग्रवाल सहित पूरे अग्रवाल परिवार का नाम रोशन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *