महिलाओं को प्रशिक्षण के साथ साथ जागरुक किया जाएं-झरना कमठान

Uttarakhand

देहरादून, जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आज ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक आयेाजित की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत आच्छादित स्कूलों एवं विद्यालयों की शेष सत्यापन कार्यों में तेजी लाते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि पी-2 के अन्तर्गत कार्य जुलाई माह तक दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष कार्य प्रगति की जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया वर्ष 2023-24 में जुलाई माह तक दिए गए लक्ष्य 84 के सापेक्ष 23 योजना पूर्ण कर ली गई है, शेष पर कार्य गतिमान है, जिसे शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने शेष कार्यों को 31 जुलाई तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत आच्छादित ग्राम पंचायतों से प्रधानों से प्रमाण पत्र प्राप्त करवाने के निर्देश दिए। पी-2 टैण्डरिंग प्रक्रिया/कार्यों की जानकारी प्राप्त करने पर अवगत कराया  कि 426 टैण्डर किये गए हैं, जिनमें 418 पर जुलाई माह में कार्यदेश जारी हो गए हैं, तथा 08 पर कार्यदेश जारी होनें है एवं 306 पर कार्य प्रारम्भ हो गया है।
 उन्होंने गुणवत्ता अनुश्रवण एवं निगरानी कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए साथ ही महिलाओं को प्रशिक्षित करते हुए महिलाओं को जागरूक भी करें। जानकारी देते हुए अवगत कराया गया कि लक्ष्य 3190 के सापेक्ष 2950 महिलाओं को पेयजल गुणवत्ता जांच करने हेतु पंजीकृत किया गया है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने महिलाओं को प्रशिक्षण के साथ ही जागरूक करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जिला पंचायतीराज अधिकारी को निर्देश दिए कि अंशदान पर ग्राम प्रधानों के साथ वार्ता करें। साथ ही निर्देशित किया कि जिन क्षेत्रों में योजना को ड्राप किया जा रहा है, ऐसे क्षेत्रों में योजना ड्राप करने का स्पष्ट विवरण दिया जाए।मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि विभाग जल संरक्षण एवं जलसवंर्धन हेतु चालखाल, चैकडेम स्त्रोत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही अपने क्षेत्र में कार्यक्रम करते हुए फोटो साझा करने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ एस के बरनवाल, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल अधीक्षण अभियन्ता उत्तराखण्ड पेयजल निगम डी.के बंसल, अधि0अभि सिंचाई राजेश लांबा, जिला पंचायतीराज अधिकारी विद्याधर सोमनाल, अधि अभि पेयजल निगम मीशा सिंह सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *