माननीय प्रभारी मंत्री उमेश शर्मा ” काऊ” जनपद देहरादून 13 जुलाई 2023 को विकास खण्ड रायपुर में आयोजित “सरकार जनता के द्वारा” हमारा संकल्प अनुशासित प्रदेश’ एवं हमारा संकल्प भयमुक्त समाज” के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे- झरणा कमठान

Uttarakhand

देहरादून दिनांक 12 जुलाई 2023(जि.सू.का) मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने अवगत कराया है कि मा० प्रभारी मंत्री जनपद देहरादून कल 13 जुलाई 2023 को विकासखण्ड रायपुर में आयोजित ‘सरकार जनता के द्वार’ हमारा संकल्प अनुशासित प्रदेश ‘ एवं ‘हमारा संकल्प भयमुक्त समाज’ के अन्तर्गत आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में सम्मिलित कार्यक्रम ‘सरकार जनता के द्वार’ ‘हमारा संकल्प अनुशासित प्रदेश’ एवं ‘हमारा संकल्प भयमुक्त समाज’ के माध्यम से जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक पहुंचाये जाने के उद्देश्य से मा० प्रभारी मंत्री, जनपद-देहरादून द्वारा 13 जुलाई 2023 को अपरान्ह 3ः00 बजे विकासखण्ड रायपुर के कार्यालय परिसर में जन समस्याओं की सुनवाई की जायेगी तथा उक्त कार्यक्रम में उपरान्त मा0 मंत्री जी द्वारा समीपवर्ती ग्राम मालदेवता का निरीक्षण भ्रमण कर विकास कार्यों की स्थलीय जानकारी प्राप्त की जायेगी एवं क्षेत्र में प्रवास किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्यक्रम में विभागीय प्रगति के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *