देहरादून -मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकार स्वप्निल सिन्हा के पिताजी के निधन पर शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने भी पत्रकार स्वप्निल सिन्हा के पिताजी के निधन पर शोक प्रकट करते हुए शोकाकुल परिवार को यह दुःख सहन करने की प्रार्थना ईश्वर से की है।
ज्ञातव्य है कि पत्रकार स्वपनिल के पूज्य पिता श्री बृजकिशोर प्रसाद वरिष्ठ अधिवक्ता रहे हैं और गत दिवस गोरखपुर मे ह्रदय गति रुकने से निधन हो गया है।