जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने की सीएम धामी से मुलाकात , जिले के विकास के लिए की चर्चा

Uttarakhand

उत्तरकाशी।  उत्तरकाशी के  जिला पंचायत अध्यक्ष  दीपक बिजल्वाण ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट  की है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री धामी से उत्तरकाशी जिले की विकास  संबंधी लंबित योजनाओं और भविष्य की योजनाओं एवं आपदा प्रभावितों को विशेष पैकेज के बारे में चर्चा कर  जनपद की मूलभूत सुविधाओं और आवश्यकताओं से भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अवगत कराया।

जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जनपद उत्तरकाशी से जुड़े विकास कार्यों और जनहित के मुद्दों पर सक्रिय रूप से कार्य करने का सकारात्मक विश्वास दिलाया। उन्होंने कहा कि जिले के विकास के लिए उनका मार्गदर्शन भी मिला। उन्होंने कहा कि इस बार उत्तरकाशी जिले में आपदा से भारी क्षति हुई है इसमें सार्वजनिक संपत्ति सहित स्थानीय ग्रामीणों के कृषि खेती सहित घरों को भी भारी नुकसान हुआ है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने  सीएम से आग्रह किया है कि स्थानीय लोगों को आपदा पीड़ित लोगों को विशेष पैकेज दिया जाए जिससे कि आप तक पीड़ितों की मदद हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *