डीएम के प्रयासों से जगी जनपद वासियों में स्वच्छता की उम्मीद

Uttarakhand

डीएम के प्रयासों से जगी जनपद वासियों में स्वच्छता की उम्मीद। 48 अतिरिक्त फील्ड कार्मिक तथा संसाधन बढ़ाएं

देहरादून 01 अक्टूबर 2024,(जि.सू.का) नगर निगम देहरादून अंतर्गत सफाई व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल निरंतर प्रयासरत हैं। जिलाधिकारी ने शहर में सार्वजनिक स्थलों से कूड़ा उठान एवं गार्बेज प्वाईंट का समाप्त करते हुए सफाई व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में नगर निगम द्वारा अतिरिक्त 16 टैक्टर ट्राली के साथ ही 48 कार्मिक और लगाये जा रहे हैं। गार्बेज वर्नेबल प्वांईट को न्यून करने को युद्धस्तर पर कार्यवाही गतिमान, डीएम स्वयं कर रहे हैं प्र्रतिदिन कार्यों की समीक्षा।
जिलाधिकारी सफाई व्यवस्थाओं की स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सफाई व्यवस्था पर जिलाधिकारी सख्त रुख अपनाएं हुए है जिसके फलस्वरुप सफाई व्यवस्था में ढिलाई बरतने पर संबंधित कंपनियों तथा कूड़ा फैलाने के जिम्मेदार संस्थानों, ठेकेदारों आदि पर निरंतर अर्थदंड की कार्रवाई की जा रही।
वहीं एक वाहन को ईकान वेस्ट मैनेजमेंट सोल्यूशन्स प्रा0लि0 के नाम का लोगो लगाकर मेडिकल वेस्ट ले जाते हुए पकड़ा गया है जिसके विरूद्ध थाना पटेलनगर में मुकदमा दर्ज किया गया है।
जिलाधिकारी/प्रशासक निर्देेश के क्रम आज उप नगर आयुक्त एवं अन्य निरीक्षणकर्ता अधिकारियों के द्वारा नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत डोर टू डोर कूड़ा एकत्रिकरण व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मै0 इकॉन वाटरग्रेस वेस्ट मैनेजमेन्ट सर्विस प्रा0लि0 द्वारा आवंटित वार्डों में प्रतिशत ही रूट कवरेज करने की दशा में उनके मासिक बिल से रू0 27,440.00 (सत्ताईस हजार चार सौ चालीस रूपये मात्रे) की कटौती की जायेगी।
मै0 सनलाईट वेस्ट मेेनेजमेन्ट प्रा0लि0 तथा मै0 इकॉन वेस्ट मेेनेजमेन्ट सॉल्यूशन्स प्रा0लि0 पर के वाहनों की कार्य से अनुपस्थित/कार्मिकों के द्वारा वर्दी एवं आई कार्ड न पहनने पर क्रमशः रू0 1,700.00 तथा रू0 900.00 की अर्थदण्ड आरोपित किया गया। साथ ही मै0 इकॉन वाटरग्रेस मैनेजमेंट सर्विस प्रा0लि0 द्वारा वसन्त विहार क्षेत्र से अनियमित रूप से डोर टू डोर कूड़ा एकत्रिकरण न करने के कारण क्षेत्रिय मुख्य सफाई निरीक्षक के माध्यम से रू0 10,000.00 का चालान काटा गया।
उप नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून को नेतृत्व में निरंजनपुर मण्डी में सिंगल यूज प्लास्टिक का भण्डारण/व्यापार/उपयोग करने वालांे व्यक्तियों के विरूद्ध रू0 1,34,000.00 की चालानी कार्यवाही की गई तथा मुख्य सफाई निरीक्षकों के स्तर से रू0 14,800.00, इस प्रकार 37 व्यक्तियों के विरूद्ध कुल रू0 1,48,800.00 के चालना किए गए। मण्डी सचिव को निर्देशित किया गया कि निरंजनपुर मण्डी में बाहर से सिंगल यूज प्लास्टिक की पैकिंग में कोई भी सब्जी, फल आदि मण्डी तक न पहुंचे, इस संबंध में अपने स्तर से प्रभावी कार्यवाही करें। नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद के लिए लगातार कार्यवाही की जायेगी तथा प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के भण्डारण/व्यापार/उपयोग करते हुए दूसरी बार पकड़े जाने पर भारी से भारी जुर्माना वसूला जायेगा।

—-0—
कार्यालय जिला सूचना अधिकारी देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *