देवभूमि उत्तराखंड में एक नये ब्लड बैंक का शुभारंभब्लड डोनेट करते योगेश अग्रवाल
प्रेमनगर देहरादून – देवभूमि उत्तराखंड के त्यागी मार्केट, प्रेमनगर देहरादून में मान्या ब्लड बैंक नाम से शुभारंभित करते हुए विधायक सविता कपूर ने आयोजकों को शुभकामनाएं दी, तथा मान्या ब्लड बैंक के कार्यों तथा इसकी उपयोगिता के विषय में गहन रुचि ली।
द्वीप प्रज्वलन और मंगल मंत्रो के साथ हुए मान्या ब्लड बैंक के उद्घाटन अवसर पर पधारे 130 बार रक्तदान कर चुके योगेश अग्रवाल ने कहा कि यह ब्लड बैंक की सेवाएं से अल्प रक्त रोगियों के जीवन रक्षार्थ बड़ा उपयोगी सिद्ध होगा। इस अवसर पर योगेश अग्रवाल द्वारा मान्या ब्लड बैंक में पहला रक्तदान और अपने जीवन काल का 131 वी बार का रक्तदान कर रक्तदान कार्य का शुभारंभ किया। मान्या ब्लड बैंक के शुभारंभ अवसर पर कमल साहू, डॉ० पीयूष अग्रवाल, सुभारती अस्पताल के डॉ० अनिल रोहेला आदि अनेक महानुभाव उपस्थित थे ।