देहरादून। लगातार हो रही बरसात के कारण प्राकृतिक आपदा से रायपुर थानो क्षेत्र से सटे सिंधवाल गाँव में भारी नुकसान से ग्रामीण चिंताग्रस्त है।
दैविया आपदा से प्रभावितों को समुचित मुआवजा दिए जाने तथा आपदा प्रभावित क्षेत्र के लोगों को उचित विस्थापन किये जाने की मांग ग्रामीणों ने की।
उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बरसात से राज्य के कई जिलों में सावजनिक व निजी सम्पतियों की भारी क्षति हुई है।
आने वाले दिनों में भारी बरसात से प्रभावित सिंधवाल क्षेत्र के लोगों की जानमाल की सुरक्षा का खतरा बना हुआ है जिसके लिए समुचित कदम उठाने के साथ ही संवेदनशील क्षेत्र के लोगों के उचित विस्थापन की व्यवस्था की जानी चाहिए।