देहरादून -इंस्टिट्यूट ऑफ़ एग्रीकल्चर ट्रेंनिंग एंड रिसर्च एवं ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी बायोटेक्नोलॉजी संकाय द्वारा औषधीय मशरूम क्षेत्र में मूल्य संवर्धन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला का का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र में औषधीय मशरूम उत्पादन एवं मूल्य संवर्धन पर युवाओं को कार्य करने हेतु तैयार करना तथा उन्हें कृषि संबंधित स्वरोजगार करने हेतु प्रेरित करना था। इसी क्रम में इंस्टिट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर ट्रेंनिंग एंड रिसर्च के प्रमुख प्रशिक्षण एवं औषधीय मशरूम गनोडरमा विशेषज्ञ सुधीर थपलियाल ने छात्रों को औषधीय मशरूम गैनोडर्मा के उत्पादन एवं विपणन पर जानकारी दी तथा संस्थान के उद्यमिता विकास विशेषज्ञ विनोद कुमार ओझा जी द्वारा छात्रों को स्वरोजगार एवं उद्यमिता विकास विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक अमित उपाध्याय द्वारा छात्रों को औषधीय मशरूम के उत्पादों के बारे में जानकारी प्रदान की गई तथा राज्य के उच्च हिमालय क्षेत्र में पाए जाने वाले गुच्ची मशरूम तथा जंगलोँ मे पाए जाने वाले गेनोडरमा मशरूम के बारे में जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर ट्रेनिंग एंड रिसर्च तथा दून कॉलेज के 200 छात्रों ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम मे डॉ डीपी सिंह रोहित कुमार लतिका राणा वैशाली थापा आदि लोग सम्मिलित रहेl