हरक सिंह के करीबी विधायक ने पार्टी बदलने की अटकलें की खारिज

Uttarakhand

देहरादून।रायपुर से भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ ने पार्टी बदलने की अटकलों को खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि वह दिल्ली से दून लौट रहे हैं। दैनिक जागरण से फोन पर हुई बातचीत में काऊ ने कहा कि वह कहीं नहीं जा रहे हैं। ये वो पहले भी साफ कर चुके हैं कि भाजपा में हैं और मरते दम तक भाजपा में ही रहेंगे। इसी बयान पर वह आज भी कायम हैं। उनका कहना है कि भाजपा में उन्हें जब जो जिम्मेदारी मिलेगी, वह निभाएंगे।उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में चंद वक्त बाकी है। इससे ठीक पहले यहां की सियासत में उथल-पुथल मची हुई है। हरक सिंह रावत को भाजपा से निष्कासित और मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने के बाद से ही राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है। इन सबके बीच हरक सिंह रावत कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। माना जा रहा है कि उनके साथ कुछ और विधायक भी कांग्रेस ज्वाइन करेंगे। रायपुर से विधायक उमेश शर्मा काऊ के भी पार्टी बदलने की चर्चाएं सियासी गलियारों में तेजी से चल रही थी। हालांकि, उन्होंने अब इसे सिरे से खारिज कर दिया है।

पहले भी हुई थी कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा

कोटद्वार मेडिकल कालेज की मांग को लेकर जिस वक्त हरक सिंह रावत ने इस्तीफे की धमकी देकर कैबिनेट बैठक छोड़ी थी। उस वक्त भी उनके साथ विधायक उमेश शर्मा काऊ के भी कांग्रेस में जाने की बातें उठने लगी थी। हालांकि, उस वक्त भी उन्होंने इससे इन्कार किया था।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *