देहरादून। यूसर्क (एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर डिपार्टमेंट ऑफ इन्फर्मेशन एंड साइन्स टेक्नोलॉजी उत्तराखंड) की ओर से डीएनए लैब्स-अ सेंटर फॉर एप्लाइड साइंस कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रोतु की बेली जौनपुर टिहरी गढ़वाल में साइंस ऑन व्हील्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से स्टूडेंट्स को साइंटिफिक टेम्परामेंट को डेवेलप करने की प्रैक्टिकल नॉलेज दी गयी। जिसमें ब्लड ग्रुपिंग, माइक्रोस्कोपी, डीएनए, पहाड़ों में जो पदार्थ पाए जाते हैं, पौधों में जो द्रव्य मौजूद होते हैं औऱ उनके उपयोग आदि के बारे में जानकारी दी गयी। कक्षा 6 से लेकर दसवीं तक की छात्राओं को यूसर्क एवं डीएनए लैब्स के द्वारा प्रयोगशाला की विभिन्न मशीनों पर प्रशिक्षण दिया गया। वार्डन गीता नेगी और अनिता सिन्धवाल ने इसमें पूरा सहयोग किया। यूसर्क के सीनियर साइंटिस्ट ओपी नौटियाल और डायरेक्टर डॉ अनिता रावत के सौजन्य से कार्यक्रम किया गया। वहीं डीएनए लैब से डॉ नरोत्तम शर्मा, अंकिता सिंह, विवेक राठौर, काजल रावत, अलका नैनवाल, दिव्य प्रकाश पांडेय शामिल रहे।