देहरादून। चुनाव आचार संहिता लगने के बाद सरस्वती विहार ब्लॉक सी लेन नंबर 4 अजबपुर खुर्द में नगर निगम की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा जिओ कंपनी का मोबाइल टावर लगाने की कोशिश की जा रही है। इस संबंध में जब क्षेत्र के लोगों को पता चला तो उन्होंने इसका विरोध किया और सरस्वती विहार विकास समिति के अध्यक्ष/सचिव को इसकी सूचना दी। कॉलोनी के लोग मौके पर एकत्रित हुए और नगर निगम की इस कार्रवाई का विरोध किया।
इस मौके पर उपस्थित सरस्वती विहार विकास समिति के सचिव गजेंद्र भंडारी ने कहा कि उक्त जमीन नगर निगम की है जिस पर कॉलोनी के लिए पार्क बनाने की मांग पिछले कई वर्षों से कॉलोनी के लोगों द्वारा समिति के माध्यम से मेयर सुनील उनियाल गामा को कई बार ज्ञापन दे चुके हैं। मेयर द्वारा उक्त भूमि को कॉलोनी के लिए पार्क आवंटित करने की अपनी सहमति दे चुके हैं, लेकिन अचानक जिओ कंपनी का टावर लगाने के लिए नगर निगम की पार्क वाली भूमि देना अनुचित है, जिसका सरस्वती विहार विकास समिति व क्षेत्रीय लोग अपना आक्रोश प्रकट करते हैं। अगर इस संबंध में नगर निगम द्वारा उचित कार्यवाही नहीं की गई तो सभी क्षेत्रवासी इसका विरोध करेंगे। क्षेत्रीय पार्षद विमल उनियाल भी मौके पर गए। उन्होंने नगर निगम की भूमि पर टावर लगने की अनभिज्ञता जताई आर कहा कि मुझे इस बारे में नगर निगम द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई। गजेंद्र भंडारी ने कहा कि कॉलोनी के लिए नगर निगम की भूमि पार्क के लिए आवंटित है और वहां पर पार्क ही बनेगा अगर नगर निगम द्वारा इस पर अन्य कुछ भी बनता है तो हम सब कॉलोनी वासी धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होगी। साथ ही जिओ कंपनी वालों ने जो 12×12 फुट गहरा गड्ढा खोद रखा है उसे तुरंत भरा जाए और दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही की जाए। इस अवसर पर समिति के सचिव गजेंद्र भंडारी, सुबोध मैठानी, पुष्कर सिंह गुसाईं, आशीष गुसाईं आदि उपस्थित थे।
