देहरादून। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने गुरुवार को देहरादून स्थित सर्वे स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष के उपलक्ष्य में आगामी 13 से 16 मई तक आयोजित होने वाले उत्तराखंड श्री अन्न महोत्सव की तैयारियो का निरीक्षण किया। मंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को कार्यक्रम से सम्बंधित सभी तैयारियां को अंतिम रूप देने तथा सुनियोजित ढंग से कार्यक्रम का क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर कृषि निदेशक गौरी शंकर सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।