वृक्षमित्र डा. त्रिलोक सोनी को स्पीकर ऋतु खंडूड़ी भूषण ने किया सम्मानित

Uttarakhand

देहरादून। नगर निगम देहरादून के ऐतिहासिक जुगन्दर हॉल में देशबोध समाचार पत्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण, संवर्द्धन व वृहद पौधारोपण व स्वच्छता तथा पौधे उपहार में देने, जन्मदिन पर पौधा लगवाने के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर देशबोध समाचार पत्र द्वारा विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी के हाथों सम्मान पत्र व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। डॉ सोनी ने स्पीकर ऋतु खंडूरी को देववृक्ष रुद्राक्ष का पौधा उपहार में भेंट किया। कार्यक्रम में सम्मानित होने वालों को भी एक एक कागजी नींबू, पुलम, अमरूद के पौधे उपहार में दिया।    
      वृक्षमित्र शिक्षक डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी मूलतः जनपद चमोली के विकासखंड देवाल ग्राम पूर्णा के रहने वाले हैं और वर्तमान में वे राजकीय इण्टर कालेज मरोड़ा (सकलाना) में प्रवक्ता भूगोल के पद पर कार्यरत हैं। पर्यावरण संरक्षण, संवर्द्धन व पौधारोपण के क्षेत्र में विगत तीस वर्षों से कार्य कर रहे हैं उनके द्वारा सुरु किया पौध उपहार में देने व जन्मदिन पर पौधारोपण करने की परम्परा आज समाज मे दिखाई दे रही है। सम्मानित होने पर पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने देशबोध समाचार पत्र का अभिवादन व्यक्त करते हुए कहा छात्रों के उत्तम भविष्य बनाने के साथ पर्यावरण संरक्षण, संवर्द्धन व वृहद पौधारोपण तथा जन जन को जागरूक करने की जिम्मेदारी प्रकृति ने मुझे दी हैं जब तक मेरा जीवन इस धरा में हैं इन्हें मैं निभाता रहूंगा। कार्यक्रम में आकाश रस्तोगी संपादक, पंकज जायसवाल समाचार संपादक, संजय सुमिताभ प्रशासक, ईजी अनुज सक्सेना डिजिटल एडिटर, बृजेश टम्टा, तरुण, मोहनराम, किरन एवं अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *