विकास कार्यों का लाभ गरीब जनता तक पहुचे,यह उनकी प्राथमिकता रहेगी: सीडीओ

Uttarakhand

देहरादून- कर्मठता से अपने पदीय दायित्व का निर्वहन करने वाली सुश्री झरना कमठान के मुख्य विकास अधिकारी, देहरादून बनने पर लघु समाचारपत्र एसोसिएशन ने फूलो से अभिनन्दन किया।


A- सादगी की प्रतिमूर्ति हैं सुश्री झरना कमठान:- देहरादून वासियों ने झरना कमठान जी की कार्यप्रणाली को निकट से देखा व जाना है। चाहे प्रैस मजिस्ट्रेट के रूप मे घोषणापत्र से सम्बंधित मामले रहे हो या अन्य कोई शासकीय कार्य हो उन्हे सदैव मृदु व्यवहार करते देखा गया है। लघु समाचारपत्रों से जुड़े पत्रकारो के अनुसार झरना जी “सादगी की प्रतिमूर्ति” है।
B- गरीब जनता तक लाभ पहुचे,यह रहेगी प्राथमिकता :- पत्रकारो से बात करते हुए सीडीओ महोदया ने कहा कि विकास कार्यों का लाभ गरीब जनता तक पहुचे,यह उनकी प्राथमिकता रहेगी। विकास कार्यों में गुणवत्ता हो। सभी विकास कार्य पूरी पारदर्शिता से हो,यह भी उनका प्रयास रहेगा।
C-आईसीडीएस की निदेशक सहित अनेकों दायित्वों का कर चुकी है सफलतापूर्वक निर्बहन:- वर्ष 2005 बैच की पीसीएस अधिकारी झरना कमठान जी महिला व बाल विकास की निदेशक सहित अनेकों दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्बहन कर चुकी है। पौढी, मसूरी, विकासनगर मे एसडीएम, देहरादून मे एडीएम (प्रशासन), एडीएम (वि व रा), सचिव दून घाटी विकास प्राधिकरण, सचिव उत्तराखंड सूचना आयोग, जीएम सिडकुल,संयूक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अलावा शासन में अपर सचिव के रूप मे कई विभाग संभाल चुकी है।
लघु समाचारपत्र एसोसिएशन की ओर से सुरेन्द्र अग्रवाल, बिजेंद्र कुमार यादव, रोहित गुप्ता, स्वपनिल सिन्हा, सुश्री अंजिली रावत ने फूलो का बुके देकर सुश्री झरना कमठान जी का अभिनन्दन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *