पौड़ी। नगर निगम, खाद्य सुरक्षा विभाग और पूर्ति विभाग ने संयुक्त अभियान चलाते हुए व्यापारिक प्रतिष्ठानों से 16 घरेलू एलपीजी सिलिंडर जब्त किए। सिलिंडरों को श्रीनगर गैस एजेंसी में जमा करवा दिया गया है।
शुक्रवार को क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक विजय डोभाल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी बलवंत सिंह चौहान और निगम के स्वास्थ्य निरीक्षक शशि कुमार सिंह पंवार ने टीम के साथ कई रेस्टोरेंट में घरेलू रसोई गैस सिलिंडर प्रयोग, पॉलिथीन, रेटलिस्ट, अतिक्रमण एवं साफ सफाई का अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने रेस्टोरेंट से 16 घरेलू गैस सिलिंडर बरामद किए। इसके अतिरिक्त पॉलीथिन का प्रयोग करने और रेट लिस्ट न होने पर पर 30 चालान कर 6 हजार 200 रुपये जुर्माना वसूला गया। पीपलचौरी, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग, सब्जी मंडी, गोला बाजार, काला रोड, मस्जिद गली व गणेश बाजार में सड़क का अतिक्रमण रखी गई सब्जी की 40 क्रेट भी उठाई गई। बिना लाइसेंस के होटल संचालन पर तीन संचालकों को नोटिस जारी किए गए।