मुनिसुब्रतनाथ पंचायती जिनालय का माजरा में हुआ शिलान्यास

Uttarakhand

देहरादून। पुष्पगिरी तीर्थ प्रणेता गणाचार्य श्री 108 पुष्पदंत सागर जी महाराज, पूज्य क्षुल्लक श्री पर्व सागर जी महाराज, पूज्य क्षुल्लक श्री ससंघ के मंगल सानिध्य में श्री 1008 मुनिसुब्रतनाथ पंचायती जिनालय का भव्य शिलान्यास कार्यक्रम शक्ति विहार माजरा में बड़े हर्षोल्लास मंत्रोचार के साथ हुआ। प्रातः 6.30 बजे श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर एवं जैन भवन स्थित मंदिर जी मे भगवान का अभिषेक कर पूज्य आचार्य के मुखरविंद द्वारा शांतिधारा की गयी। इसके पश्चात बड़ी संख्या मे महिलाओं पुरुषों और बच्चों सहित जैन धर्मशाला मे एकत्रित होकर वहा से घट यात्रा प्रारम्भ हुई। घट यात्रा महावीर चैक, पटेलनगर, निरंजनपुर होकर श्री आदिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर रोचीपुरा होकर शिलान्यास स्थल शक्तिविहार पर संपन्न हुई। शिलान्यास स्थल पर घट यात्रा की आगवानी मुख्य अतिथि भगत सिंह कोश्यारी पूर्व मुख्य मंत्री उत्तराखंड, राज्य सभा सांसद नरेश बंसल द्वारा की गयी। इसके पश्चात भगत सिंह कोश्यारी ने पूज्य गणाचार्य पुष्पदंत सागर जी महाराज को श्रीफल अर्पण कर आशीर्वाद लिया। इसके पश्चात मुख्य अतिथियों का माला व अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात पूज्य आचार्य द्वारा प्रवचन दिये गये। उन्होंने दृष्टांत के माध्यम से सभी श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन किया। कहां कि राम में भी दो नाम छुपे हुए हैं। प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव और आखरी तीर्थंकर महावीर और सबसे सर्वोपरि हमारे देश की माटी है जिसे माथे पर लगाकर हमारे देश के वीर जवान भी देश की रक्षा करने जाते हैं।
बालिकाओं द्वारा सुंदर मांगल्य स्वागत गीत भी गाये गए। इस अवसर पर भगत सिंह कोश्यारी और नरेश बंसल ने कहा कि यह भूमि देवभूमि के नाम से भी जानी जाती है और वास्तव में साधु संतों के आगमन पर यह हमेशा समय-समय पर पवित्र होती रहती है उनका समागम आशीर्वाद और मार्गदर्शन हमें मिलता रहता है। इस अवसर पर मुख्य शिलान्यासकार्ता राजेश जैन, अर्चना जैन द्वारा शिलान्यास कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। इसके पश्चात राजीव जैन, अमित जैन, सार्थक जैन, अमित सचिन जैन, एवं अन्य भक्तगणों द्वारा शिलान्यास किया गया। शिलान्यास कार्यक्रम में जैन समाज अध्यक्ष विनोद जैन, महामंत्री राजेश जैन, नरेश चंद जैन, मयंक जैन, मुकेश जैन, अशोक जैन, सुनील जैन, सुखमाल चंद जैन, विपिन जैन, संदीप जैन, मधु सचिन जैन, सचिन जैन,अमित जैन, सुधीर जैन, अमर जैन, राजीव जैन, मीता जैन, अंजलि जैन, सुनैना जैन, जुली जैन, रेखा जैन, प्रिया जैन, मोनिका जैन, नीतू जैन आदि बड़ी संख्या मे भक्तगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *