मानसखंड झांकी को कोटद्वार में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया

Uttarakhand

कोटद्वार: गणतंत्र दिवस परेड-2023 में नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर प्रथम स्थान पर रही उत्तराखंड राज्य की झांकी मानसखंड को कोटद्वार में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। 05 अप्रैल से 18 मई तक प्रदेश के ब्लॉक मुख्यालयों एवं मुख्य शहरों में झांकी का प्रदर्शन जनमानस के सम्मुख किया जा रहा है इसी क्रम में झांकी कोटद्वार पहुंची जंहा विधानसभा अध्यक्ष ने झांकी को हरी झंडी दिखाकर पौड़ी के लिए रवाना किया।

इस दौरान पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने कहा कि झांकी मानसखंड हमार लिए गौरव की झांकी है। इसमें उत्तराखंड की झलकियों का प्रदर्शन किया गया है। हमारी संस्कृति को इसमें उजागर किया गया है। झांकी को राज्य गठन के बाद से पहली बार प्रथम स्थान मिला है। झांकी में जागेश्वर मन्दिर, छोलिया नृत्य, राज्य पक्षी मोनाल, कस्तुरी मृग, कार्बेट नेशनल पार्क, ऐपण कला, वनों का समावेश से तैयार सुन्दर झांकी दर्शायी गयी है। उन्होंने सभी लोगों से इस भव्य झॉकी को देखने के साथ ही सभी से इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने में सहायोग प्रदान करने की अपील की, जिससे हम पूरे देश में अपने उत्तराखण्ड को प्रसिद्ध कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *