भाजपा प्रत्याशी विनोद चमोली ने विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क कर मांगे वोट

Uttarakhand

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी विनोद चमोली ने आज वसंत पंचमी पर आशिमा बिहार, विद्या विहार,भारूवाला ग्रांट, निरंजनपुर रोची पुरा, माजरा आदि स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए सभी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं देते हुए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आग्रह करते हुए कहा कि भाजपा पूरे प्रदेश में जीत की ओर अग्रसर है।

हमारी केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचा है। देश यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है विनोद चमोली ने अपने संबोधन में पिछले 5 वर्षों में उनके द्वारा धर्मपुर विधानसभा में किए गए विकास कार्यों तथा उससे पूर्व महापौर के रूप में 10 वर्ष तक देहरादून महानगर के लिए किए गए कार्यों का विवरण गणमान्य नागरिकों के समक्ष रखते हुए उनसे 14 तारीख को मतदान अवश्य करने की अपील की। विनोद चमोली के साथ भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल, भाजपा नेता महेश पांडे, पार्षद राजपाल पयाल आदि ने भी कार्यक्रमों को संबोधित किया। कार्यक्रमों में डीपी बडोनी, रजनी देवी ,नीलू डोबरियाल, कैप्टन एसएस राठौर, भूपेंद्र फर्त्याल, मंजू कोटनाला, दीपक नेगी, शशि जोशी, नवीन नौटियाल, इंदु पुंडीर, वैजयंती माला, रिया कोहली आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *