ऋषिकेश। बालीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन फिल्म गुड बाय की शूटिंग के लिए ऋषिकेश स्थित गंगा तट पर पहुंचे। शनिवार की सुबह बिग बी स्वर्गाश्रम पहुंचे। फिल्म का निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं। फिल्म में अभिनेत्री रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं। इस दौरान गीता भवन घाट, परमार्थ घाट आदि क्षेत्रों में अमिताभ बच्चन पर सीन फिल्माए गए। फुर्सत के क्षणों में सफेद कुर्ता और पायजामा पहने अमिताभ बच्चन कुर्सी पर बैठ आराम करते नजर आए। सदी के महानायक के यहां पहुंचने की सूचना पर बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक पहुंच गए। जिन्हें रोकने के लिए पुलिस फोर्स की व्यवस्था की गई। 44 वर्ष पूर्व 1978 में फिल्म गंगा की सौगंध के सिलसिले में अमिताभ बच्चन, अमजद खान, प्राण, अभिनेत्री रेखा आदि यहां आए थे। इस फिल्म के कई महत्वपूर्ण सीन लक्ष्मण झूला पुल और आसपास क्षेत्र में फिल्माए गए थे। फिल्म की शूटिंग के लिए अमिताभ बच्चन उसके बाद दूसरी बार यहां पहुंचे हैं। हालांकि तीन जनवरी 2017 को वह अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ लक्ष्मण झूला के समीप मुंबई हाउस आए थे।