द्वाराहाट (अल्मोड़ा)। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत सपनों की उड़ान (बाल मेला) कार्यक्रम संकुल संसाधन केंद्र बग्वालीपोखर में मंगलवार को संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज बग्वालीपोखर के प्रधानाचार्य मनोज कुमार अग्रवाल द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के करीब 90 बच्चों द्वारा शैक्षिक स्टॉल, नुक्कड़ नाटक, लोक नृत्य, निबंध, कविता वाचन एवं चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
शैक्षिक स्टॉल में प्राथमिक विद्यालय ईड़ासेरा प्रथम रहा तो लोक नृत्य एवं नुक्कड़ नाटक में प्राथमिक विद्यालय ढूँगी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सामुदायिक सहभागिता में एसएमसी प्राथमिक विद्यालय बासुलीसेरा ने बाजी मारी, जूनियर स्तर नुक्कड़ नाटक, लोकनृत्य, निबंध,चित्रकला प्रतियोगिता में बालिका इंटर कॉलेज बग्वालीपोखर प्रथम व जूनियर हाईस्कूल डोटलगांव द्वितीय स्थान पर रहा। इस प्रतियोगिता में चयनित बच्चे 24 मार्च को विकासखण्ड में प्रतिभाग करेंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता लक्ष्मी आर्या एवं मंच संचालन कमल किशोर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कल्पना आर्य सहित सरिता मोहन,बबीता आर्य, पूजा गोस्वामी, भारत चंद्र पांडे, चंद्र लाल, दया नेगी, आकाश, गीता कन्नोजिया आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।