देहरादून। प्रदेश में जिलावार देखें तो देहरादून में सबसे ज्यादा उम्मीदवार हैं। यहां स्क्रूटनी के बाद 141 उम्मीदवार चुनावी मैदान में बचे हैं। देहरादून की धर्मपुर विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा 20 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। देहरादून जनपद के सर्वाधिक मतदाता इसी सीट पर हैं।
देहरादून की ही डोईवाला सीट पर 19 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। सबसे कम उम्मीदवारों के नजरिए से देखें तो चंपावत में 15 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। दूसरा सबसे कम प्रत्याशियों वाला जिला बागेश्वर है, जिनमें 17 उम्मीदवार मैदान में हैं।
उत्तरकाशी-27
चमोली-34
रुद्रप्रयाग-27
टिहरी गढ़वाल-43
देहरादून-141
हरिद्वार-127
पौड़ी गढ़वाल-52
पिथौरागढ़-31
बागेश्वर-17
अल्मोड़ा-56
चंपावत-15
नैनीताल-72
ऊधमसिंह नगर-86