पर्युषण पर्व पर तीसरे धर्म आर्जव धर्म की पूजा की गई

Uttarakhand

देहरादून । श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर जी माजरा में पर्युषण पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर आज तीसरे धर्म आर्जव धर्म की पूजा की गई एवं इसका अपने जीवन में भी पालन किया गया। सर्वप्रथम सुबह श्री आदिनाथ भगवान का अभिषेक करने का सौभाग्य अंकित जैन को प्राप्त हुआ। उन्हीं के द्वारा शांतिधारा की गई। उसके पश्चात 10 लक्षण धर्म विधान बहुत ही संगीत में तरीके से किया गया, जिसमें अहमदाबाद से पधारे पंडित महेंद्र जैन एवं मेरठ से पधारे संगीतकार अमित जैन द्वारा भक्ति में और संगीत में तरीके से पूजा अर्चना कराई जा रही है। महेंद्र जैन ने अपने प्रवचन में कहा कि हमें अपने जीवन में लोग लालच त्यागना चाहिए और किसी के भी प्रति कपट नहीं करना चाहिए।

इससे मनुष्य कुछ समय के लिए लाभान्वित हो सकता है लेकिन अंत में वह अपना ही अहित करता है इसी क्रम में संध्याकाल में आज सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया जिसमें महिला जैन मिलन ज्योति के द्वारा बहुत सुंदर नाटिका प्रस्तुत की गई इस अवसर पर जैन मिलन ज्योति की अध्यक्ष मंत्री एवं सदस्य वीरांगना उपस्थित रहे। नाटिका से पहले जैन मिलन ज्योति की वीरांगनाओं ने महावीर प्रार्थना प्रस्तुत की कार्यक्रम के पश्चात सभी को पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर डीपी कौशिक एंड पार्टी के कलाकारों द्वारा इतना सजीव मंचन किया गया की सभी मंत्रमुग्ध हो गए।इस अवसर पर उत्सव समिति के संयोजक आशीष जैन,अर्जुन जैन,जैन भवन के अध्यक्ष सुनील जैन मंत्री संदीप जैन,एकता समिति के सुधीर जैन, एमके जैन,सुखममाल चंद जैन, लोकेश जैन,डॉक्टर संजीव जैन,प्रवीन जैन मेडिकल अनिल जैन पंकज जैन मीडिया संयोजक गोपाल सिंघल,रचना जैन,सुनयना जैन,प्रीति जैन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *