देहरादून। केंद्रीय रक्षा मंत्री व उत्तराखंड के पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह व विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी सोमवार दोपहर देहरादून पहुंचे। वे विशेष विमान से नई दिल्ली से देहरादून पहुंचे। भाजपा विधायक दल की शाम पांच बजे होने वाली बैठक के बाद ही राजनाथ सिंह सीएम के नाम का ऐलान करेंगे। देहरादून पहुंचने के बाद राजनाथ सिंह ने सुभाष रोड स्थित एक होटल में कुछ देर आराम किया, उसके बाद वे बैठक में शामिल होने के लिए बलवीर रोड स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे। देहरादून पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व अन्य भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया।