द टॉक रूम ने किया महिलाओं के लिए कुछ खास

Uttarakhand

देहरादून। उत्तराखंड का नंबर 1 पर्सनालिटी स्कूल, द टॉक रूम ,की ओर से वीमेंस डे सेलिब्रेट किया गया जिसमे एक इवेंट, ष्चेंज द इकुऐज़न पाउवर्ड बाइ अलीया किट्चेंस का आयोजन किया गया। मालसी रोड स्थित मैरियट होटल में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य-अतिथि मिसेस नार्थ इंडिया-2017 कविता विरमानी, विशिष्ट अथिति डॉ मीनू वैश्य और वुमन एंटरप्रेन्योर एवं टपरवियर हेड उत्तराखंड राशि सिंघल ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत द टॉक रूम की फाउंडर- डायरेक्टर स्वरलीन कौर ने प्रेजेंटेशन के साथ की । इस मौके पर उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपनी अहमियत पहचाननी चाहिए और उन्होंने अपने नए पर्सनालिटी डेवलपमेंट कोर्स-द एम्पॉवर्ड वुमन महिलाओं के लिए लांच किया। इसमें महिलाओं के आत्मविश्वास और अन्य श्सॉफ्ट स्किल्सश् जैसे स्ट्रेस मैनेजमेंट, डिसिशन मेकिंग, सेल्फ-आइडेंटिटी आदि सिखाया जाता है। बहुत सी महिलाओं ने कोर्स लिया। फन एक्टिविटीज और गेम्स, पैनल डिस्कशन, डांस और म्यूजिक, और ख़ास गिफ्ट्स देकर महिलाओं का मनोरंजन एवं सम्मान किया गया। इवेंट की समाप्ति चाय नाश्ते के साथ हुई। सभी महिलाओं को एक गिफ्ट हैंपर दिया गया और कुछ भाग्यशाली विजेताओं को मुफ्त एचडी मेकअप (ऐमी मकेवर्स) जैसे इनाम मिले। सभी अतिथियों को कार्यक्रम बहुत पसंद आया। द टॉक रूम ने सफलतापूर्वक सभी महिलाओं का सम्मान किया और स्त्री पुरुष समानता की बात को पूरे देहरादून की महिलाओं तक पहुंचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *