देहरादून के पलटन बाजार में नहीं होगा जलभराव, डिजाइन पर बनी सहमति

Uttarakhand

देहरादून: पलटन बाजार में पैदल पथ विकास की परियोजना को लेकर व्यापारियों की एक ही आशंका है। उनका मानना है कि सड़क और फुटपाथ का स्तर ऊंचा होने से दुकानों में बारिश का पानी घुस आएगा। व्यापारियों की इसी तरह की शंकाओं के समाधान के लिए स्मार्ट सिटी कंपनी ने कार्यशाला का आयोजन किया।

बुधवार को नगर निगम प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यशाला में भी व्यापारियों ने इस आशंका को जाहिर किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) केके मिश्रा ने पैदल पथ विकास संबंधी विभिन्न कार्यों के डिजाइन को लेकर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस तरह बारिश के पानी की निकासी का इंतजाम किया गया है। व्यापारियों ने भी डिजाइन का परीक्षण किया। उन्होंने इस पर सहमति व्यक्त की। अपर जिलाधिकारी ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि डिजाइन के अनुरूप ही परियोजना को मूर्त रूप दिया जाएगा। साथ ही व्यापारियों और जनता की सुविधा का ध्यान रïखा जाएगा। इस अवसर पर दून महानगर व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुनील कुमार बांगा आदि उपस्थित रहे।

कोरोना महामारी के कारण बीते वर्ष स्थगित हुए बार एसोसिएशन के चुनाव आगामी अप्रैल में कराए जाएंगे। एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने आम सभा कर चुनाव के कार्यक्रम पर चर्चा की। बुधवार को बार भवन में अमा सभा का आयोजन किया गया। इसमें चुनाव प्रक्रिया और नई कार्यकारिणी के चयन को लेकर चर्चा की गई। इससे पहले 2020 में बार एसोसिएशन के चुनाव हुए थे। कोरोना महामारी के कारण 2021 में चुनाव टाल दिए गए थे। इसके चलते शुरुआत में एसोसिएशन का छह माह का कार्यकाल बढ़ाया गया था। कोरोना संक्रमण बढ़ा तो कार्यकाल छह माह और बढ़ा दिया गया। 2022 में भी जनवरी में चुनाव कराए जाने थे। लेकिन, फिर से कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी। उत्तराखंड में अब कोरोना का प्रकोप काफी हद तक थम गया है। ऐसे में बार एसोसिएशन के चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल ने बताया कि आम सभा में अप्रैल में चुनाव कराने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि कुछ दिन बाद चुनाव की तिथियां भी घोषित कर दी जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *