देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल के द्वारा प्रदेश सचिव पद पर ट्विंकल अरोड़ा को मनोनीत किया गया। इस अवसर पर ट्विंकल अरोड़ा ने कहा कि वे बहुत आभारी हैं शीर्ष नेतृत्व के जिन्होंने उनको इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है और वे शीर्ष नेतृत्व को यकीन दिलाना चाहते हैं कि वह अपनी इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे। उन्होंने कहा कि अभी माहौल चुनाव का है और प्रदेश में एक बार फिर जनता कांग्रेस को चुनने वाली है ऐसे में उनके लिए यह जिम्मेदारी बहुत बड़ी हो जाती है। ट्विंकल अरोड़ा ने पुनः शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया और कहा कि उनको पूरा यकीन है इस बार जनता बदलाव का साथ देगी और कांग्रेस को सत्ता में लेकर आएगी।