जैन भवन में सौरभ सागर प्रशासनिक भवन का हुआ उद्घाटन

Uttarakhand

देहरादून। जैन आचार्य सौरभ सागर महाराज, क्षुल्लक रत्न समर्पण सागर महाराज के सानिध्य में श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर एवं जैन भवन जैन धर्मशाला में नव निर्मित सौरभ सागर प्रशासनिक भवन (बुकिंग कार्यालय) का उद्घाटन मेयर सुनील उनियाल गामा व धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने किया।
क्षुल्लक रत्न समर्पण सागर महाराज ने कहा कि लगभग 3 साल पहले प्रशासनिक भवन का शिलान्यास मुनिराज सौरभ सागर ने किया था। जिसका उद्घाटन उनके आशीर्वाद से सम्पन्न हुआ। मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक विनोद चमोली ने कहा कि जैन समाज हमेशा से ही समाज सेवा में तत्पर रहा है और जैन धर्मशाला के माध्यम से संपूर्ण उत्तराखंड व अन्य देशों से लोग दून आकर ठहरते हैं और जैन समाज जरूरतमंदों और मजबूर लोगों की सेवा में हमेशा तत्पर रहता है। जनप्रतिनिधि होने के नाते हमारा ये दायित्व है कि जहां भी जरूरत होगी वह जैन समाज के साथ खड़े नजर आएंगे। सौरभ सागर प्रशासनिक भवन उद्घाटन अवसर पर जैन भवन के मुख्य द्वार पर सौरभ सागर सेवा समिति द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर जैन समाज के अध्यक्ष विनोद जैन, महामंत्री हर्ष जैन, जैन भवन के प्रधान प्रवीण जैन, मंत्री संदीप जैन, सुधीर जैन, सुखमाल जैन, बीना जैन, सचिन जैन, मीडिया प्रभारी मधुसचिन जैन, सचिन जैन, अमित जैन, सार्थक जैन, सुनील जैन, मनोज जैन ,रचना जैन, पूर्णिमा जैन, प्रीति जैन, रवीशा जैन, पारुल जैन, जूली जैन, श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर एवं जैन भवन समस्त कार्यकारिणी एवं सकल श्री दिगंबर जैन समाज के गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *