जीएमएस रोड पर रविवार सुबह दो जगह पर हुए दर्दनाक सड़क हादसों में दो छात्रों समेत चार लोगों की मौत

Uttarakhand

देहरादून। जीएमएस रोड पर रविवार सुबह दो जगह पर हुए दर्दनाक सड़क हादसों में दो छात्रों समेत चार लोगों की मौत हो गई। पहली दुर्घटना सुबह करीब छह बजे शनि मंदिर के पास हुई। जिसमें एक बाइक सवार ने आईएसबीटी की तरफ जाते हुए एक व्यक्ति रघुवीर ठाकुर को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार भी नीचे गिर गया। इस दौरान बाइक पर बैठा एक अन्य व्यक्ति उछलकर नीचे गिर गया।
इस दौरान मूल रूप से बिहार निवासी, रघुवीर ठाकुर (65 वर्ष ) पुत्र स्व लालसर ठाकुर वर्तमान निवासी निरंजनपुर चक्की टोला, गौतम (22 वर्ष) पुत्र सिद्दोदन चकमा निवासी कमला नगर, मिजोरम व नियोन चकमा (20 वर्ष) पुत्र नामालूम निवासी कमला नगर थाना चौंगटे, मिजोरम की मौके पर ही मौत हो गई। गौतम दून पीजी कॉलेज में बीएससी का छात्र था। वहीं, नियोन हिमगिरी कॉलेज सेलाकुई का छात्र था। तीनों के शव को दून अस्पाल की मोर्चरी में रखवा दिया है।

दूसरा हादसा सुबह करीब 6.15 बजे बल्लीवाला फ्लाईओवर पर हुआ। जानकारी के अनुसार, दो युवक अपनी बाइक से फ्लाईओवर पार कर रहे थे। तब अचानक उनकी बाइक रेलिंग से टकरा गई। इस दौरान दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए। दोनों को सिनर्जी अस्पताल ले जाया गया जहां बाइक सवार विजय सेमवाल (उम्र 26 वर्ष) पुत्र राजेंद्र प्रसाद सेमवाल निवासी अपर बद्रीश कॉलोनी लेन न० 02 धर्मपुर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, मूल रूप से गुजरात के रहने वाले समीर (25 वर्ष) पुत्र कीरत हाल को गंभीर हालत देखते हुए एम्स रेफर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *