देहरादून: जिले में महिलाओं से चेन लूट की पांच घटनाओं को अंजाम देने वाले लुटेरे 24 घंटे बाद भी सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस की ओर से डोईवाला से लेकर सहसपुर तक पूरी नाकाबंदी की हुई थी।
हर बाइक सवार को रोककर उसकी तलाशी ली जा रही थी, लेकिन लुटेरों के पुलिस के हाथ न चढ़ने से कहीं न कहीं पुलिस की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं।पुलिस सूत्रों की मानें तो लुटेरों की अंतिम लोकेशन सेलाकुई ही आई है। संभावना यह भी जताई जा रही है कि लुटेरे अब भी शहर में हो सकते हैं। दूसरी ओर एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने थानाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि किसी भी तरह लुटेरों का पता करें।केवल सीसीटीवी फुटेज ही खंगालती रही पुलिस
पुलिस की कार्रवाई पर यहां भी सवाल उठ रहे हैं कि हर्रावाला, रायपुर और पटेलनगर में लूट की घटना को अंजाम देने के बाद भी पुलिस ने अलर्ट जारी नहीं किया और लुटेरे कैंट और प्रेमनगर में भी चेन लूट की घटना को अंजाम देने के बाद आसानी से निकल गए। इसके बाद उन्होंने सेलाकुई में चेन लूटी तब तक पुलिस केवल सीसीटीवी फुटेज ही खंगालती रही।