देहरादून : देश में स्नातक और उच्च शिक्षा की एक अग्रणी यूनिवर्सिटी ‘केएल डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी’ ने आज केएलएच ग्लोबल बिजनेस स्कूल का उद्घाटन किया है, जो अपने अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानक व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए समर्पित एक अल्ट्रा-मॉडर्न बी-स्कूल है। कोंडापुर, हैदराबाद में कॉर्पोरेट घरानों के बीच स्थित केएलएच जीबीएस कई टॉप-रैंकिंग प्रोग्राम पेश करता है तथा एनएएसी और एनआईआरएफ से प्रतिष्ठित मान्यता प्राप्त है।
वर्तमान प्रचलित वास्तुकला की दृष्टि से इस यूनिवर्सिटी की इमारत दिलकश है तथा छात्रों की बढ़ती आबादी और शैक्षिक पेशकशों को समायोजित करने के लिए उद्देश्योन्मुख शिक्षण स्थल उपलब्ध कराती है। यह प्रासंगिक एवं समकालीन बिजनेस स्कूल अपने स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के माध्यम से उद्यमशील और दृष्टि-संचालित छात्रों के लालन-पालन पर अपना ध्यान केंद्रित करता है। केएलएच जीबीएस में ग्लोबल एमबीए, एग्जीक्यूटिव एमबीए, पीजी प्रोग्राम्स, मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम्स, लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम्स और कस्टम प्रोग्राम्स जैसी होनहार सघनता एवं एकाग्रता का पूरा स्पेक्ट्रम पेश किया जाता है। सारे पाठ्यक्रम आज की डेटा-संचालित अर्थव्यवस्था में नीतिगत और रणनीतिक निर्णय लेने तथा छात्रों की बहुसांस्कृतिक पृष्ठभूमि में काम करने वाली क्षमताएं विकसित करने की दृष्टि से तैयार किए गए हैं।
उद्घाटन समारोह में बोलते हुए केएल डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी के वाइस-चांसलर डॉ. जी. पी. सारधी वर्मा ने कहा, “नए केएल ग्लोबल बिजनेस स्कूल में हम इंडस्ट्री की प्रासंगिकता के अनुसार अत्याधुनिक तकनीक के बल पर छात्रों का करियर सर्वश्रेष्ठ बनाने हेतु सिद्धांत और व्यवहार का मिश्रण करते हैं। हम ऐसे अकादमिक पाठ्यक्रम उपलब्ध कराते हैं जो युवा, महत्वाकांक्षी और उद्यमशील मानसिकता के पूरक हैं। हार्वर्ड केस मेथडोलॉजी द्वारा समर्थित हमारी नवीन शिक्षण पद्धति ने हमारे छात्रों को गंभीर सोच, समस्या समाधान और प्रभावशाली निर्णय लेने की क्षमता के जरिए सशक्त बनाया है। शिक्षण, अनुसंधान और पेशेवर भूमिकाओं के छात्रों को आकर्षित करने वाले कुशल संकाय के दम पर बाजार संचालित प्रोग्राम्स के माध्यम से केएलएच जीबीएस देश की व्यावसायिक शिक्षा को नए ढांचे में ढालने के लिए कमर कस चुका है।“
केएलएच ग्लोबल बिजनेस स्कूल का पाठ्यक्रम और इसकी शिक्षण-पद्धति विश्व के उच्चतम मानकों पर खरी उतरती है। इसको पसंद-आधारित विशेषज्ञता, सेमेस्टर-एब्रॉड सत्र और एकीकृत ’इंटरनेशनल सर्टिफिकेशन’ प्रोग्राम्स जैसे हालमार्क्स के अनुरूप संशोधित किया गया है। पाठ्यक्रम को इंडस्ट्री में होने वाले घटनाक्रम के आधार पर नियमित रूप से संशोधित किया जाता है। स्कूल की इमारत के कोने-कोने में हाई स्पीड इंटरनेट मौजूद है। इसके अलावा शैक्षणिक प्रयासों एवं शारीरिक व मानसिक कल्याण के बीच सही संतुलन बनाने के लिए यह बी-स्कूल कई मनोरंजक गतिविधियों की पेशकश भी करता है।
दूरदर्शिता और जुनून के साथ विद्यार्थियों का समावेशन करने वाले इस बिजनेस स्कूल ने पात्र कार्यक्रमों में लैटरल इंट्री देना संभव बना दिया है। इसके अलावा विभिन्न विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ व्यापक वैश्विक जुड़ाव और शैक्षिक गठबंधनों की बदौलत केएलएच जीबीएस के छात्र अनेक लाभ प्राप्त कर सकते हैं, जैसे कि विदेश में इंटर्नशिप और सेमेस्टर पूरे करना, दोहरी डिग्रियां प्राप्त करने के लिए अंतरराष्ट्रीय भागीदारों के साथ जुड़वा प्रोग्राम्स में भाग लेना आदि। भागीदारी वाले विश्वविद्यालयों के वैश्विक नेटवर्क में से कुछ प्रतिष्ठित संस्थान ये हैं- मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया बर्कले, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर और द स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क। स्कूल के अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे द्वारा समर्थित कौशल केंद्रित ये इमर्सिव पाठ्यक्रम योग्य व सराहनीय प्रोफेसरों, जीवंत आंतरिक वातावरण और लक्ष्य-संचालित जोर की बदौलत पेशेवर और भविष्य बदलने वाले लोगों के लिए एक आदर्श विकल्प बन गए हैं।