कांग्रेस प्रत्याशी मंत्री प्रसाद नैथानी ने डोर-टू-डोर किया जनसंपर्क

Uttarakhand

देवप्रयाग। देवप्रयाग विधानसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी मंत्री प्रसाद नैथानी ने चुनाव प्रचार थमने के बाद रविवार को डोर-टू डोर प्रचार करते हुए लोगों ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने हिंडोलाखाल और जामणीखाल क्षेत्र में पहुंचकर लोगों से वोट मांगे। उन्होंने कहा कि एनसीसी एकेडमी की स्थापना, स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने, बेरोजगार युवकों को नौकरी देने, पानी के बिन सून नलों पर पानी लाने, सभी लोगों को ठेकेदारी में काम मिले, देवप्रयाग कुंभ क्षेत्र के लिए बजट मिले, राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान को बजट मिले, देवप्रयाग, हिंडोलाखाल, जामणीखाल और चौरास में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ हो और क्षेत्र का विकास हो इसके लिए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करे। नैथानी ने कहा कि मंहगाई और बेरोजगारी के सवाल पर जनता डबल इंजन को फेल करने के लिए 14 फरवरी को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करे। कांग्रेस सत्ता में आते ही 500 रुपये को रसोई गैस का सिलेंडर मुहैया करायेगी। इस मौके पर रामलाल नौटियाल, राकेश बिष्ट, उत्तम असवाल, रघुवीर भंडारी सहित कई कांग्रेसियों ने अलग-अलग स्थानों पर डोर टू डोर प्रचार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *