देहरादून। मुख्य सचिव समिति ने कुल 678 शिक्षकों के अनुरोध के आधार पर तबादलों पर सहमति दी है। इनमें बेसिक के 405 और माध्यमिक के 273 शिक्षक शामिल हैं। प्रदेश में चालू शैक्षिक सत्र में स्थानांतरण पर सरकार ने रोक लगा रखी है। इसलिए शिक्षकों के अनिवार्य स्थानांतरण नहीं हुए। स्थानांतरण अधिनियम के नियम-27 के तहत सिर्फ अनुरोध के आधार पर स्थानांतरण आवेदनों पर मुख्य सचिव समिति ने विचार किया। मुख्य सचिव समिति की बीती 28 दिसंबर को बैठक हुई थी। बैठक के बाद कार्मिक ने नियम-27 के अंतर्गत तबादलों को अनुमति से संबंधित आदेश जारी किया है।बेसिक में 123 पारस्परिक तबादलों को मंजूरी
आदेश में बेसिक में विधवा, विधुर व तलाकशुदा 121 शिक्षकों के तबादलों को मंजूरी दी गई। पारस्परिक तबादलों के 123 प्रकरणों को भी स्वीकृति दी गई है। इसके अतिरिक्त गंभीर बीमारी, दिव्यांग एवं अन्य जरूरतमंद करीब 100 शिक्षकों और दांपत्य आधार पर तीन शिक्षकों के तबादलों पर भी सहमति जताई गई है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर सहसपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय कांसवाली की शिक्षिका विजया बिष्ट का तबादला विशेष परिस्थितियों में देहरादून के चिहिनत प्राथमिक विद्यालयों में से किसी एक में करने पर समिति ने सहमति दी है।शिक्षाधिकारियों को भी राहत
माध्यमिक शिक्षा में खटीमा की उप शिक्षाधिकारी सोनी मेहरा और लोहाघाट के उप शिक्षाधिकारी हरेंद्र शाह के तबादले को हरी झंडी दिखा दी गई है। उप शिक्षाधिकारीहेमलता गौड़ का चिकित्सकीय आधार पर प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय में स्टाफ आफिसर के रिक्त पद पर करने पर सहमति दी गई है।माध्यमिक शिक्षकों में 121 को चिकित्सा व्यथा, दिव्यांगता के आधार पर 75, कोविड-19 महामारी से पति-पत्नी की मृत्यु के 24 और विधवा-विधुर आधार पर 47 और मुख्यमंत्री द्वारा विशेष परिस्थितियों में छह तबादला प्रस्तावों को अनुमति दी गई है। समिति की मंजूरी के बाद शिक्षकों के तबादलों के संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी किए जाएंगे।