हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के तहत राज्य सम्मिलित (सिविल) अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 की प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने घोषित कर दिए हैं। आयोग ने परीक्षा परिणामों के लिए कट आफ भी घोषित की है।
इसके तहत नायब तहसीलदार, उप कारापाल, पूर्ति निरीक्षक, विपणन निरीक्षक, आबकारी निरीक्षक, कर निरीक्षक एवं खांडसारी निरीक्षक के पदों पर भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा के लिए 2696 अभ्यर्थियों को प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित किया गया है। जबकि ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक और गन्ना विकास निरीक्षक के पदों के लिए 837 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है। प्रारंभिक परीक्षा 12 दिसंबर 2021 को कराई गई थी। इन पदों पर मुख्य परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त 2022 को होना प्रस्तावित है। यह जानकारी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव कर्मेंद्र सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि कट आफ लिस्ट को आयोग की वेबसाइट पर देखी जा सकती है।
31वीं नेशनल जूनियर थ्रो बाल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने कर्नाटक जा रही उत्तराखंड की टीम के सात खिलाडिय़ों को मसूरी नगर पालिका के सभासदों ने सम्मानित किया है।
थ्रो बाल फेडरेशन आफ इंडिया के तत्वावधान में कर्नाटक के उडुपि शहर में चार से छह मार्च तक 31वीं नेशनल जूनियर थ्रो बाल चैंपियनशिप होने जा रही है। इसमें उत्तराखंड की टीम भी शामिल हो रही है। जिसमें मानव भारती इंडिया इंटरनेशनल स्कूल के भी सात छात्रों का चयन हुआ है। गुरुवार को कुलड़ी क्षेत्र एक रेस्टारेंट में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें सभासद दर्शन ङ्क्षसह रावत तथा प्रताप ङ्क्षसह पंवार ने इन खिलाडिय़ों को दस हजार रुपये और शाल ओढाकर सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूल के खेल प्रशिक्षक ललित वर्मा, सभासद नंदलाल सोनकर, मोहन नेगी शामिल रहे।
सचिवालय में अनुभाग अधिकारी डा. अशोक कुमार मिश्र ‘क्षितिज’ के ‘दिल तोहरे प्यार में’ भोजपुरी गीत का विमोचन किया गया। गुरुवार को सचिवालय में उप सचिव राजेंद्र सिंह बिष्ट द्वारा गीत का विमोचन किया गया। इस गीत के संगीतकार विनोद चौहान जबकि कलाकारों में प्रशांत और काशवी चौहान शामिल हैं। साहित्य संस्कृति से लंबे समय से जुड़े डा. अशोक कुमार मिश्र ‘क्षितिज’ की मैं चुप हूं, उनसे कहना है, अंतहीन चुप्पी, पूछ कटी छिपकली कविताएं प्रकाशित हो चुकी हैं। वह गंगा बचाओ अभियान के तहत वीडियो एलबम भी बना चुके हैं।