देहरादून- इन्टरमीडिएट मे 97.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल मे टापर रही “आस्था अग्रवाल” जज बनकर माता-पिता का नाम रोशन करना चाहती है।
A- ओक्सफोर्ड स्कूल मे हासिल किया प्रथम स्थान:- देहरादून के प्रतिष्ठित स्कूल “ओक्सफोर्ड स्कूल आफ एक्सीलेंस” की छात्रा “आस्था अग्रवाल” ने इन्टरमीडिएट मे शानदार प्रदर्शन करते हुए 97.25 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल मे प्रथम स्थान हासिल किया है। स्कूल के डायरेक्टर राहुल देव,एक्जूक्यिटव अथारिटी बी के थपलियाल, प्रिंसिपल रचना श्रीवास्तव, कोआर्डिनेटर दीपिका ने इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए आस्था के उज्जवल भविष्य की कामना की है। आस्था ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने स्कूल के टीचरो व ट्यूशन टीचरो को दिया है,जिनके कुशल मार्गदर्शन की बदौलत यह उपलब्धि मिली है।।
B- जज बनकर करना चाहती है माता-पिता का नाम रोशन :- आस्था अग्रवाल भविष्य मे जज बनकर अपने माता-पिता का नाम रोशन करना चाहती है। जुडिशियरी को ही अपना कैरियर बनाने के दृढ संकल्प को पूरा करने के लिए आस्था ने उत्तराखंड के अतिप्रतिष्ठित “ला कालेज” (उत्तरांचल यूनिवर्सिटी) मे बीबीए एलएलबी मे एडमिशन लिया है। ज्ञातव्य है कि आस्था के माता-पिता सुरेन्द्र अग्रवाल व रचना अग्रवाल दोनों ही पत्रकारिता से जुड़े हैं, और बुन्देलखण्ड के जनपद जालौन के मूल निवासी हैं।