रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हुए कोरोना पाजिटिव, अपने आप को किया होम क्वारंटाइन

National

नई दिल्ली । देश में कोरोना तेज रफ्तार के साथ पांव पसार रहा है। अब 70 वर्षीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कोरोना पाजिटिव हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि मैं आज हल्के लक्षणों के साथ कोरोना पाजिटिव आया हूं। मैं होम क्वारंटाइन में हूं। मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं, खुद को अलग करने और टेस्ट करने का अनुरोध करता हूं।

आठ जनवरी को राजनाथ सिंह ने एक वेबिनार को संबोधित किया था, जिसमें 100 नए सैनिक स्कूलों को लड़कियों को सशस्त्र बलों में शामिल होने का अवसर प्रदान किया गया था। इससे पहले गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पंवार भी कोरोना पाजिटिव रह चुके हैं।ज्ञात हो कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,79,723 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 46,569 मरीज कोरोना से रिकवर भी हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना से रविवार को 146 लोगों की मौत हो गई है। देश में कोराना के कुल मामले 3,57,07,727 हो गए हैं। वहीं, एक्टिव केस बढ़कर अब 7,23,619 हो गए हैं।देश कोरोना महामारी की तीसरी लहर से गुजर रहा है, क्योंकि वायरस राज्यों में तेजी से फैल रहा है। इससे दैनिक संक्रमण में वृद्धि हो रही है। यह लगातार चौथा दिन है, जब भारत में कोरोना के दैनिक मामले एक लाख के पार आ रहे हैं। वहीं ओमिक्रोन के मामले भी तेजी से बढ़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *