मुंबई: मुंबई भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधिमंडल रेल समस्याओं को लेकर महाप्रबंधक रेल अनिल लहोटी से मिला। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड की ओर जाने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों को रेलवे स्टेशनों व ट्रेनों में सुविधा व सुरक्षा उपलब्ध कराने की दृष्टि से मुंबई भाजपा उपाध्यक्ष व पूर्व राज्यमंत्री अमरजीत मिश्र के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को मध्य रेल व पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अनिल लहोटी से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने बान्द्रा टर्मिनल से हरिद्वार गाड़ी नम्बर-22917 को सप्ताह में कम से कम 3 दिन चलाए जाने की मांग की। यह जानकारी महेंद्र सिंह गोसाईं अध्यक्ष मुंबई उत्तराखंड सेल भारतीय जनता पार्टी ने दी।