देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल 19 विधानसभा रायपुर से दल के प्रत्याशी अनिल डोभाल का चुनाव प्रचार-प्रसार जोर शोेर से चल रहा है। रायपुर विधानसभा चुनाव प्रचार, संचालन एवं घर घर प्रचार हेतु कमेटियांे का गठन किया गया।
चुनाव संचालन समिति मंे ओमी उनियाल, आनंद सिलमाना, एन0 के0 गुसाईं, सुनील ध्यानी, प्रताप कुंवर, सुशील ममगाईं, विपिन रावत, दीपक रावत, सुलोचना ईष्टवाल को शामिल किया गया है। चुनाव प्रचार समिति में विपिन रावत, विनीत सकलानी, सुरेश आर्य, देवेंद्र रावत, यतेंद्र खतवाल, मीना थपलियाल को शामिल किया गया है। मिडिया व सोशल मिडिया समिति में सुनील ध्यानी, अमित सकलानी, नित्यानंद भट्ट, चेतन कंसवाल व अजय शाह को शामिल किया गया है। चुनाव प्रचार सामग्री प्रकाशन समिति में आशु ममगाईं, अमित सकलानी व रमेश मिश्रा का रखा गया है। वाहन प्रबंधन समिति में नीरज रावत, भूपेंद्र पटवाल, वीरेंद्र गुसांईं, मोहित राणा, नरेश पटवाल को शामिल किया गया है।