जिला रेडक्रास के स्वास्थ्य शिविर में 200 से अधिक लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

Uttarakhand

देहरादून। ज़िला रेडक्रास शाखा देहरादून एवं स्वास्थ्य हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्राचीन शिव मन्दिर, रीठा मंडी, निकट मुस्लिम कॉलोनी, लक्खीबाग में सुबह 10 बजे से 2 बजे तक किया गया।
शिविर में  जिला रेडक्रास सोसाइटी से कल्पना बिष्ट (सचिव), अनिल वर्मा (चेयरमैन, यूथ-रेड क्रॉस कमेटी ), आशीष कुमार चनालिया, सुभाष चौहान (वाईस चेयरमैन-देहरादून), रुपाली शर्मा (देहरादून टीम कोऑर्डिनेटर), पद्मिनी मल्होत्रा (मेंबर मैनेजिंग कमिटी-देहरादून), विकास गुप्ता (मेंबर मैनेजिंग कमिटी-देहरादून), लाइफ मेंबर में मेजर प्रेमलता वर्मा, रवींद्र पडियार, नितिन कुमार, ममता खन्ना, राजीव गुप्ता, सनी अग्रवाल, राघव गोयल, मनोज धीमान, अन्तेजा बिष्ट, स्वास्थ्य हॉस्पिटल से वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ० पंकज दीक्षित  (पेट रोग विशेषज्ञ), डॉ० जगदीश रावत (छाती रोग विशेषज्ञ), डॉ० विवेक रोहिला (गुर्दा रोग विशेषज्ञ), अमित कुमार (एंडोस्कोपिक एवं तकनीशियन), सुनील दीक्षित (पी०आर०ओ), आदि डॉक्टर्स, तकनीशियन एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी  उपस्थित रहे। इस निःशुल्क कैम्प में 200 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया।
जिला रेडक्रास समिति द्वारा स्वास्थ्य हॉस्पिटल, न्यू रोड, निकट यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के समस्त चिकित्सकों व तकनीशियनों  का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए स्मृति चिन्ह  तथा रेडक्रास के संस्थापक सर हेनरी ड्यूनांट का चित्र भेंटकर सम्मानित किया गया। शिविर का समापन शिविर संयोजक व रेडक्रास प्रबंधन समिति सदस्य विकास कुमार द्वारा स्वास्थ्य हॉस्पिटल की टीम, प्राचीन शिव मन्दिर समिति,रीठा मंडी की प्रबन्धन समिति, रेडक्रास सोसाइटी के सदस्यों व लाभार्थियों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करके हुआ। शिविर का कुशल संचालन रेडक्रास प्रबंधन समिति सदस्य पद्मिनी मल्होत्रा द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *